देश/ विदेश

बाजार में मामूली तेजी, 35 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स..

बाजार में मामूली तेजी, 35 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स..

देश-विदेश: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और अंत में यह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.75 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 50441.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.12 फीसदी नीचे 14956.20 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा।

 

कारोबार के दौरान उच्चतम स्तर पर पहुंचा अडाणी पोर्ट्स का शेयर..

विंडी लेकसाइड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड अडाणी पोर्ट्स में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। निजी इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस की कंपनी इस निवेश के जरिए अडाणी पोर्ट्स में 0.49 फीसदी हिस्सेदारी लेगी। निवेश कंपनी को अडानी पोर्ट्स के एक करोड़ शेयर अलॉट किए जाएंगे। इसके बाद आज शुरुआती कारोबार में अडाणी पोर्ट्स का शेयर 2.38 फीसदी ऊपर 766.40 पर खुला। कारोबार के दौरान शेयर ने 768.4 के उच्चतम स्तर को छुआ। लेकिन अंत में इसमें मामूली गिरावट आई और यह 0.01 फीसदी नीचे 748.50 के स्तर पर बंद हुआ।

 

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की दिशा..

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह दीर्घावधि में अमेरिकी बॉन्ड पर प्राप्ति, कच्चे तेल की कीमतों तथा वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू निवेशकों के रुख, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव और कोरोना वायरस से जुड़े घटनाक्रम भी बाजार को दिशा देंगे। निवेशकों की निगाह घरेलू संकेतों मसलन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति, थोक मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) पर रहेगी।

 

पिछले सप्ताह आठ कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण..

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1.94 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। वहीं एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल..

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज ओएनजीसी, गेल, यूपीएल, एल एंड टी और एसबीआई लाइफ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर..

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, ऑटो, प्राइवेट बैंक और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, पीएसयू बैंक, आईटी, बैंक, फार्मा और मेटल हरे निशान पर।

 

बढ़त के साथ खुला था बाजार..

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 282.54 अंक (0.56 फीसदी) की तेजी के साथ 50,687.86 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 77.90 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 15,016.00 के स्तर पर खुला था।

शुक्रवार को भारी गिरावट पर बंद हुआ था बाजार..

शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 440.76 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 50405.32 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 142.65 अंक यानी 0.95 फीसदी नीचे 14938.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top