उत्तराखंड

उत्तराखंड में होगी स्वास्थ्य विभाग के 846 पदों पर भर्ती..

उत्तराखंड में होगी स्वास्थ्य विभाग के 846 पदों पर भर्ती..

असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों पर भी भर्ती..

 

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग एएनएम के पदों पर वर्षवार 846 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिससे सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी भी दूर होगी। अब तक एएनएम के पदों के लिए 5000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में एएनएन के 846 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा गया था।

 

बोर्ड ने इस पर आवेदन मांगे थे। पदों के लिए 5000 से अधिक नर्सिंग प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पहले इन पदों को लिखित परीक्षा के आधार पर भरा जाना था, लेकिन सरकार ने बाद में वर्षवार मेरिट के आधार कर चयन करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 329 पदों को भरने की प्रक्रिया भी जारी है। इन पदों के लिए 800 आवेदन मिले हैं। आयुर्वेदिक विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के 256 पदों के लिए 3500 आवेदन आए हैं।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top