उत्तराखंड

हंस फाउंडेशन ने घिमतोली व क्यूड़ी में बांटी कोविड सामग्री..

ग्रामीणों को मास्क पहनने के साथ सोशल दूरी रखने की सलाह..

रुद्रप्रयाग: हंस एवं समूण फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमलोली अर्जुन सिंह नेगी के सहयोग से ग्राम पंचायत घिमतोली व क्यूड़ी के विभिन्न तोकों में मास्क, सैनिटाइजर व आक्सीमीटर वितरित किये गये तथा ग्रामीणों को मास्क पहनने व सोशल दूरी रखने की सलाह दी गयी। बता दें कि हंस फाउंडेशन व समूण फाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायत घिमलोली के ग्वांस, स्वांरी, झूणी, बगोठी, ग्वाड, सिमारताल तथा ग्राम पंचायत क्यूड़ी के कालिकानगर, क्यूड़ी, कांडा, खडपतियाखाल, ढांढिक सहित दोनों ग्राम पंचायतों के विभिन्न तोकों में मास्क, सैनिटाइजर व आक्सीमीटर वितरित किये गये।

 

क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमलोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि दोनों फाउंडेशन के सहयोग से सभी तोकों में मास्क, सैनिटाजर व आक्सीमीटर वितरित किये गये हैं तथा जिन ग्रामीणों तक मास्क व सैनिटाजर नहीं पहुंचे हैं, उन्हें शीघ्र मास्क व सैनिटाइजर वितरित किये जायेंगे। बताया कि दोनों फाउंडेशनो द्वारा सीमान्त ग्राम पंचायतों को मास्क, सैनिटाइजर व आक्सीमीटर वितरित कर सराहनीय कार्य किया गया है। मास्क, सैनिटाजर वितरण के साथ ही ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की गहनता से जानकारी दी जा रही है और ग्रामीणों को मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी रखने तथा प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का आहवान किया गया।

 

बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी समय-समय पर ग्रामीणों को वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अनेक सुझाव दिये जा रहे हैं तथा आगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ती भी घर-घर जाकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कार्य कर ग्रामीणों को जानकारियां दे रही हैं । इस मौके पर प्रधान घिमलोली बसन्ती देवी, उप प्रधान प्रेम सिंह नेगी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष दीपक सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष क्यूड़ी मीना देवी, नीरज सिंह नेगी, बीरेन्द्र सिंह नेगी, गोविन्द सिंह नेगी, त्रिलोक सिंह बुटोला मौजूद थे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top