देश/ विदेश

जंगल में लगी आग तो, झूमकर डांस करने लगी फॉरेस्ट ऑफिसर, वीडियो वायरल..

जंगल में लगी आग तो, झूमकर डांस करने लगी फॉरेस्ट ऑफिसर, वीडियो वायरल..

देश-विदेश: एशिया का दूसरा सबसे बड़ा जीवमंडल सिमलीपाल नेशनल पार्क पिछले दो हफ्तों से क्षेत्र में जंगल की आग के बाद से चर्चा में है।  राज्य सरकार ने बुधवार को कहा, बारिश और ओलावृष्टि के कारण पिथाबाटा रेंज में आग पर काबू पा लिया गया है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां जंगल में बारिश में फॉरेस्ट ऑफिसर डांस कर रही हैं।  वो बारिश से इतनी खुश नजर आ रही हैं कि डांस करने लगीं।

 

वह बारिश की बौछार के बीच खुशी से चिल्ला रही हैं और डांस कर रही हैं।  वीडियो में वह अकेली बारिश में डांस कर रही हैं और भगवान से सुनने के लिए शुक्रिया अदा कर रही हैं. वह क्लिप में ‘”बहोत जियादा बरशा दे (हमें और बारिश दें)” चिल्लाती हैं।  इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर रमेश पांडे ने शेयर किया है।

रमेश पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस तरह की बारिश भगवान की मदद की तरह है। ओडिशा के सिमलीपाल में अग्निशमन दल में शामिल महिला वनपाल की खुशी देख सकते हैं। अच्छी खबर यह है कि वर्तमान उपग्रह डेटा के अनुसार आग नियंत्रण में है।

 

इस वीडियो को उन्होंने 10 मार्च की शाम को शेयर किया था, जिसके अब तक लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ऑरिजनल वीडियो को डॉक्टर युगल किशोर मोहंता ने शेयर किया है। उनके मुताबिक, महिला ऑफिसर का नाम स्नेहा ढल है। उनके मुताबिक, स्नेहा पूरे समय सिमलीपाल में थीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थीं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top