उत्तराखंड

सेरा-तेवाखर्क सड़क को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन स्थगित..

सेरा-तेवाखर्क सड़क को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन स्थगित..

उत्तराखंड: ग्रीष्मकालीन राजधानी क्षेत्र में चल रहे कालीमाटी-सेरा-तेवाखर्क सड़क निर्माण आंदोलन को ग्रामीणों ने स्थगित कर दिया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कौस्तुब मिश्र के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद गांव में अनशन पर बैठे अवतार सिंह को एसडीएम ने जूस पिलाकर अनशन खत्म करवा दिया है। वहीं उन्हें चिकित्सकों के परामर्श पर चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया गया है। चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के सेरा-तेवाखर्क गांव के ग्रामीणों द्वारा 26 जनवरी से प्रस्तावित कालीमाटी-सेरा-तेवाखर्क सड़क निर्माण की मांग पर आंदोलन किया जा रहा था।

 

आंदोलन में एक ओर जहां ग्रामीणों की ओर से श्रमदान कर सड़क निर्माण किया जा रहा था। वहीं दूसरी ओर गांव में आमरण अनशन किया जा रहा था।वहीं ग्रामीणों की ओर से बीते दिनों सड़क निर्माण की मांग को लेकर भराड़ीसैंण सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से भी गुहार लगाई गई थी। ऐसे में अब नये मुख्यमंत्री की ताजपोशी के साथ ही यहां शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पहुंची लोनिवि के अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों को अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में सड़क निर्माण को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने का आश्वासन दे दिया है। जिसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है।

 

सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष दयासिंह और हुकम सिंह का कहना है कि शासन और प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण के सकारात्मक रुख को देखते हुए आंदोलन स्थगित किया गया है। यदि आश्वासन के अनुरुप कार्य नहीं किया गया तो ग्रामीण पुनः आंदोलन शुरु कर देंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान हेमा देवी, बाग सिंह, दिवान सिंह, दयाल सिंह, अवतार सिंह, राजेंद्र सिंह, रिंकी देवी आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top