उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के अहम पड़ाव सुमाड़ी बाजार में पानी का हाहाकार..

चारधाम यात्रा के अहम पड़ाव सुमाड़ी बाजार में पानी का हाहाकार..

गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन के बाद सुमाड़ी से केदारनाथ व बद्रीनाथ के लिए निकलते हैं यात्री..

एक सप्ताह से पानी के लिए भटक रहे श्रद्धालु और स्थानीय जनता..

रुद्रप्रयाग : चारधाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव सुमाड़ी भरदार में पानी को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर जिला प्रशासन को चक्काजाम की चेतावनी भी दी थी,

लेकिन आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कार्यक्रम स्थगित किया। अब ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जल संस्थान विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन का मन बना दिया है, जो कभी भी सड़कों पर फूट सकता है।

बता दें कि जखोली विकासखण्ड का सुमाड़ी भरदार चारधाम यात्रा का अहम पड़ाव है। यमुनोत्री-गंगोत्री के दर्शन करने के बाद घनसाली-मयाली मोटरमार्ग से सुमाड़ी होकर ही तीर्थयात्री केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए निकलते हैं और इस महत्वपूर्ण पड़ाव में ही तीर्थयात्रियों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। तीर्थयात्रियों को पानी के लिए बिसलेरी खरीदनी पड़ रही है। यहां स्थित होटल, ढाबा व्यापारी पानी को लेकर भटक रहे हैं,

जबकि स्थानीय जनता को मीलों दूर पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है। एक सप्ताह से पानी को लेकर जनता परेशान है, मगर जिला प्रशासन और जल संस्थान विभाग सुनने को तैयार नहीं है। स्थानीय जनता ने पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा था

और समस्या का समाधान नहीं होने पर सुमाड़ी में 26 मई को चक्काजाम की चेतावनी दी थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने ईई को शीघ्र समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए, मगर जल संस्थान विभाग ने पानी की समस्या को दूर नहीं किया। ऐसे में सुमाड़ी भरदार की जनता में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है, जो कभी भी उग्र आंदोलन का रूप ले सकता है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा डिमरी, स्थानीय व्यापारी चिंरजीव सेमवाल, सुदर्शन रौथाण, कपूर सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा के अहम पड़ाव सुमाड़ी भरदार में पानी की समस्या से स्थानीय जनता से लेकर तीर्थयात्री खासे परेशान हैं। ढाबों, होटल एवं रेस्टोरेंट में पानी नहीं आने से व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है, जबकि तीर्थयात्री बिसलेरी की बोतले खरीदने को मजबूर हैं। स्थानीय जनता जिला प्रशासन से भी गुहार लगा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है,

जिस कारण स्थानीय जनता ने उग्र आंदोलन का मन बना दिया है और सुमाड़ी भरदार में जिला प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन किया जायेगा। जिसके लिए साफ तौर पर जिला प्रशासन दोषी रहेगा। वहीं जल संस्थान के ईई संजय सिंह ने बताया कि सुमाड़ी भरदार को जोड़ने वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रखी है, जिसका ट्रीटमेंट का कार्य चल रहा है। जल्द ही सुमाड़ी क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर कर लिया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top