उत्तराखंड

राष्ट्रपति मुर्मू के देहरादून दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त…

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित देहरादून दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह सख्त कर दिया है। मंगलवार को पुलिस लाइन में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को विस्तार से ब्रीफ किया गया। एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने निर्देश दिए कि ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने पहचान पत्र और ड्यूटी कार्ड अनिवार्य रूप से साथ रखें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश और निकासी के बिंदुओं पर सघन जांच करने के निर्देश भी दिए।

वहीं, एडीजी अभिसूचना एपी अंशुमान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा और कोई भी पुलिसकर्मी बिना सूचना के अपने ड्यूटी प्वाइंट को नहीं छोड़ेगा। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इस बीच, कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आईजी गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने वीवीआईपी रूट प्रभारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम से पूर्व पूरे रूट की सघन जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि रूट पर कोई भी अवरोधक या निर्माण सामग्री मौजूद न हो।

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा ड्यूटी में 10 पुलिस अधीक्षक, 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 37 क्षेत्राधिकारी, 23 निरीक्षक व थानाध्यक्ष, 109 उपनिरीक्षक, 14 महिला उपनिरीक्षक, 194 मुख्य आरक्षी, 386 आरक्षी, 95 महिला आरक्षी और पीएसी की दो कंपनियां, एक प्लाटून व ढाई सेक्शन शामिल हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी और नियमित चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और हर स्तर पर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत किया जा रहा है ताकि कोई चूक न हो।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top