उत्तराखंड

श्रीनगर और पीठसैंण में जल्द होगा आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण, निर्धन बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा की सुविधा

उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्धन, अनाथ और जरूरतमंद बच्चों के लिए आधुनिक आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों की सौगात दी है।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इस विद्यालय में 100 छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था की गई है, जिसका निर्माण कार्य ₹3.20 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है।

इसके साथ ही, पीठसैंण में भी छात्रों के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का निर्माण तेज़ी से जारी है, जिसकी कुल लागत ₹2.88 करोड़ है। यहां बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ₹90 लाख की लागत से चारदीवारी भी तैयार की जा रही है।

भाजपा मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने जानकारी दी कि दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा जल्द ही दोनों विद्यालयों एवं छात्रावासों का लोकार्पण किया जाएगा।

इस पहल के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, सुषमा रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, और खिर्सू मंडल अध्यक्ष मीना गैरोला ने मंत्री डॉ. रावत का आभार प्रकट किया है।

यह कदम न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएगा, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर करेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top