उत्तराखंड

गुड न्यूज़- UKSSSC विभिन्न पदों पर होंगी भर्ती परीक्षाएं..

गुड न्यूज़- UKSSSC विभिन्न पदों पर होंगी भर्ती परीक्षाएं..

उत्तराखंड: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी की जो परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के चलते टाल दी गई थीं, वो जुलाई से शुरू हो सकती है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। जिसके चलते अब आयोग लंबित परीक्षाएं जल्द शुरू कराने पर विचार कर रहा है। आने वाले दिनों में आयोग जेई सिविल, पशुधन प्रसाद अधिकारी और सहायक कृषि अधिकारी पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा।

 

इसके बाद जुलाई तक लंबित परीक्षाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी काकहना हैं कि आयोग को आने वाले दिनों में एलटी, वन दरोगा, स्नातक, इंटरमीडिएट स्तर और सचिवालय सुरक्षा कर्मी की परीक्षा आयोजित करवानी है। सचिव का कहना है कि जरूरत पड़ी तो आयोग लिखित परीक्षा का समय कम करने पर भी विचार कर सकता है। जिससे एक दिन में तीन पालियों में परीक्षा संभव हो पाएगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अलग-अलग विभागों में हजारों पद खाली हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top