आर्टिकल

समुदाय विशेष से कार्य कराने पर भड़की जनता

मंदिर समिति ने कार्य पर लगाई रोक
ओंकारेश्वर मंदिर पर समुदाय विशेष द्वारा किया जा रहा था कार्य
रुद्रप्रयाग ! भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में पुनर्निर्माण के लिये मुख्य मन्दिर के ऊपर समुदाय विशेष के लोगों से कार्य करवाये जाने के विरोध मंे स्थानीय लोंगों ने प्रभारी कार्याधिकारी एनपी जमलोकी का घेराव किया और प्रभारी कार्याधिकारी के माध्यम से मुख्यकार्याधिकारी को ज्ञापन भेेजा। ज्ञापन का हवाला देते हुये स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मन्दिर के गर्भगृह मंे भगवान केदारनाथ, मदमहेश्वर व स्वयम्भू लिंग है और उसके ऊपर समुदाय विशेष के लोगों का जाना हिन्दू धर्म की संस्कृति, आस्था, विश्वास व परम्परा के खिलाफ है, जिसका पूर्ण रूप से विरोध किया जायेगा। वहीं स्थानीय लोगों ने समुदाय विशेष से निर्माण कार्य करवायें जाने पर आन्दोलन की भी चेतावनी दी। रविवार को ओंकारेश्वर मुख्य मन्दिर के ऊपर लकडी़ से बने छतरीनुमा छत के पुनर्निर्माण के लिये मन्दिर समिति ने सहारनपुर से समुदाय विशेष के लोगांे को बुलाया था, जिनसे निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों को इस बात की भनक लगते ही उन्होंने विरोध करना शुरू किया जिसकेे बाद मन्दिर समिति अधिकारियों ने तत्काल निर्माण कार्य रोक दिया। सोमवार को स्थानीय लोगों ने प्रभारी कार्याधिकारी एनपी जमलोकी का घेराव का विरोध प्रकट किया तथा सम्बंधित कर्मचारी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, प्रकाश गुसाई, नवदीप नेगी, भगवती शैव, पवन राणा आदि मौजूद थे। वही इस सम्बंध में प्रभारी कार्याधिकारी एनपी जमलोकी का कहना है कि मन्दिर समिति ने तत्काल कार्यवाही कर निर्माण कार्य रोक दिया है। भविष्य में कभी भी धार्मिक भावना के खिलाफ कार्य नहीं किया जायेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top