उत्तराखंड

सौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

दौला गांव में महंगे दामों पर शराब बेचते थे आरोपी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा
रुद्रप्रयाग !
अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौला गांव में दो ग्रामीणों के घर से सौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई हैं। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। अवैध शराब का जखीरा पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 सौ रूपये नगद इनाम देने की घोषणा की है।

दरअसल, इन दिनों शराब के दामों में जगह-जगह भारी छूट दी जा रही है। जिसका लाभ उठाकर अंग्रेजी शराब की दुकानों से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब सप्लाई की जा रही है और फिर उसे महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। ग्राम दौला निवासी कुलदीप सिंह नेगी पुत्र गोकुल सिंह से 90 और शंकर सिंह बिष्ट पुत्र गैणिया सिंह से पुलिस दस पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की हैं। दोनों आरोपी गांव में ही शराब को महंगे दामों पर बेच रहे थे। आरोपियों ने शराब को शंकर सिंह बिष्ट के निर्माणाधीन भवन के पीछे छिपा रखा था। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। रविवार को शंकर सिंह के घर पर पुलिस की टीम ने छापा मारा और शराब के साथ आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ममगाईं के अलावा उप निरीक्षक मुकेश थलेड़ी, रविन्द्र राम, सोहन राणा जयदीप थपलियाल मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया और दौला गांव में आरोपित के घर में छापेमारी की गई। इस दौरान सौ पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई हैं। शराब को सीमेंट के खाली कटटों से सावधानी पूर्वक ढ़काया गया था। उन्होंने बताया कि शराब का जखीरा पकड़ने वाली टीम को 25 सौ रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top