देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड सड़क के निर्माण को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस एलिवेटेड सड़क के साथ बाढ़ से बचाव के लिए रिटेनिंग वॉल (बाढ़ सुरक्षा दीवार) भी बनाई जाएगी। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) ने वन मुख्यालय के मंथन सभागार में शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस परियोजना को लेकर सुझाव लिए। बैठक में शहर के यातायात को सुगम बनाने, पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और नदी के सौंदर्यीकरण को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई।
परियोजना की प्रमुख बातें
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने देहरादून में बेहतर यातायात व्यवस्था और पर्यावरण के अनुकूल विकास के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित ड्रेनेज प्लान, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्लान और बस्तियों के विस्थापन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सर्विस लेन की सुविधा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा हो।
विशेष प्रयोजन इकाई (SPV) का गठन
परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विशेष प्रयोजन इकाई (SPV) के गठन की मांग की गई है। इसमें एमडीडीए, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पार्षद, नगर विकास मंत्री और स्थानीय विधायकों को शामिल करने का सुझाव दिया गया। इससे परियोजना को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने में मदद मिलेगी।
बैठक में शामिल प्रमुख नेता
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक विनोद चमोली, विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, विधायक सविता कपूर, विधायक बृजभूषण गैरोला, विधायक खजान दास और देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने भाग लिया। उन्होंने परियोजना की कार्ययोजना को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए और इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की मांग की।
यातायात और पर्यावरण संतुलन पर जोर
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि एलिवेटेड सड़क के निर्माण से देहरादून के यातायात दबाव में कमी आएगी। इसके साथ ही नदी के किनारे सौंदर्यीकरण से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बाढ़ सुरक्षा के लिए बनाई जाने वाली रिटेनिंग वॉल से नदी किनारे की आबादी को सुरक्षित किया जा सकेगा।
प्रमुख सुझाव:
. परियोजना को मास्टर प्लान के अनुरूप तैयार किया जाए
. ड्रेनेज प्लान और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्लान का ध्यान रखा जाए
. विस्थापन और सर्विस लेन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
. विशेष प्रयोजन इकाई (SPV) का गठन किया जाए
. परियोजना को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए
रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड सड़क और बाढ़ सुरक्षा वॉल का निर्माण देहरादून के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल शहर की यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि बाढ़ सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर इस परियोजना को प्राथमिकता के साथ लागू करने की तैयारी की जा रही है।
