उत्तराखंड

वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी करेंगे सीधा संवाद..

वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी करेंगे सीधा संवाद..

कार्यक्रम की सफलता के लिए एनआईसी कक्ष में बैठक..

बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल अगस्त्यमुनि में होगा कार्यक्रम आयोजित..

जनपद के लगभग 240 लाभार्थी रहेंगे मौजूद..

रुद्रप्रयाग: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 31 मई को केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को वर्चुअल कार्यक्रम (वीडियो कांफ्रेसिंग) के माध्यम से सीधे संवाद करेंगे। संवाद कार्यक्रम का आयोजन बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाॅल अगस्त्यमुनि में आयोजित होगा,

जिसमें जनपद के लगभग 240 लाभार्थी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए की जाने वाली तैयारी एवं रूपरेखा के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में तय हुआ कि केंद्र पोषित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान, स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण, शहरी, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान हेल्थ एंड वैलनेस योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि

संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा तथा संवाद कार्यक्रम 31 मई को प्रातः सवा दस बजे से आयोजित होगा तथा संबंधित विभागों द्वारा पात्र लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि लाभार्थियों से प्रधानमंत्री सीधे वार्ता कर सकें। कार्यक्रम की सफलता के लिए संबंधित विभागों को नोडल अधिकारी तैनात करते हुए उत्तरदायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा,

जिसमें विधायक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, सभी ब्लॉक प्रमुख एवं नगर पालिका अध्यक्ष, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं परिजन, अन्य जनप्रतिनिधि, बैंकर्स व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिस अधिकारी को जो दायित्व एवं जिम्मेदारी दी गई है,

वह अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता से करें तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद, जिला परियोजना अधिकारी शैला प्रजापति, अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्भय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चैधरी, सहायक परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top