उत्तराखंड

जाखधार एवं डुंग्री गांव में इंडिया फ्रिडम रन कार्यक्रम का आयोजन..

जाखधार एवं डुंग्री गांव में इंडिया फ्रिडम रन कार्यक्रम का आयोजन..

युवाओं एवं भूतपूर्व सैनिकों ने लिया दौड़ में भाग..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जन भागीदारी से जन आन्दोलन विषय पर फिट इंडिया फ्रिडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासखण्ड ऊखीमठ के जाखधार में युवा मण्डल के सदस्यों एवं बु्रक इण्डिया अश्वकल्याण समिति के सहयोग से दौड़ का आयोजन किया गया, विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के डुंग्री गांव में ग्राम प्रधान, युवा मण्डल सदस्यों एवं भूतपूर्व सैनिकों के सहयोग से दौड़ आयोजित की गई।

ऊखीमठ ब्लॉक के जाखधार में मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ संजय सचान एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के डुंग्री गांव में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान लीला देवी ने दौड़ में प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखायी। जाखधार में दौड़ का आयोजन सीनियर एवं जूनियर अलग-अलग वर्गो में किया गया, जिसमें विकासखण्ड ऊखीमठ के लगभग 60 युवाओं ने मैराथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

 

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रशांत ने प्रथम, यशवीर ने द्वितीय एवं साहिल ने तृतीय व जूनियर वर्ग में प्रथम प्रियांशु, द्वितीय आशीष एवं तृतीय स्थान अंकुश ने प्राप्त किया, जबकि ग्राम डुंग्री में 100 मी एवं तीन किमी दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 45 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 100 मी दौड़ में प्रथम अर्जुन बिष्ट, द्वितीय अर्जुन रावत एवं तृतीय स्थान अजीत बिष्ट तथा 3 किमी दौड़ में प्रथम मनोज पंवार, द्वितीय विनय बिष्ट एवं तृतीय स्थान रचित खंडूडी ने प्राप्त किया।

 

कार्यक्रम में युवा अधिकारी राहुल डबराल ने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत युवाओं को स्वस्थ्य रहने का सन्देश दिया गया, जिसमें खासकर युवाओं को अपनी दिनचर्या में प्रति दिन आधा घंटा फिटनेस गतिविधि को शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक राजेन्द्र सिंह नेगी, हरीश सिंह नेगी, बच्चन सिंह नेगी, पुष्पा देवी, बीरपाल राणा, राय सिंह, आनन्द बंसल, नेहरू युवा केन्द्र से कविता जुगरान, अभिलाषा पंवार सुमित नेगी, निशा एवं प्रीति उपस्थित थे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top