उत्तराखंड

हिस्ट्रीसीटर गुरुचरण का “स्मैक तस्कर” गिरफ्तार

देशी व विदेशी पर्यटकों को स्मैक बेचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसकी तलाशी में पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। 

अभियुक्त से पुछताछ करते हुये सीओ जे पी जुयाल व इंस्पेक्टर आर के सकलानी 

ऋषिकेश –शुक्रवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आस्था पथ मुनि की रेती में गश्त की। गश्त के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर पीछा करके पकड़ लिया। मौके पर ही पुलिस क्षेत्राअधिकारी जे.पी.जुयाल को बुलाकर उन्ही के समक्ष पूछताछ की तो वह सकपका गया सक होने पर उसकी तलाशी ली गयी ।तलाशी में पुलिस को उसकी पैंट की जेब से एक पन्नी में 10 ग्राम स्मैक बरामद की। इंस्पेक्टर रामकिशोर सकलानी ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजू 50 वर्ष पुत्र हीरालाल निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश के रूप में हुई है जो ऑटो भी चलता है । पूछताछ में उसने बताया वह स्मैक चंद्रभागा निवासी गुरुचरण से हौलसेल में खरीदता है और आस्थापथ,रामझूला,लक्ष्णणझूला और तपोवन क्षेत्र में देशी व विदेशी पर्यटकों को महंगे दामों पर बेच देता है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में एसआई अमित कुमार, कॉन्स्टेबल अनिल चौहान आदि शामिल हैं।

हिस्ट्रीशीटर है गुरुचरण

गुरुचरण उर्फ मुन्ना का नाम सामने आते ही पुलिस क्षेत्राअधिकारी जे.पी. जुयाल ने पकड़े गए व्यक्ति से गहनता से पुछताछ की व्यक्ति ने बताया कि वह ऑटो ड्राइवर है तथा पैसो के लालच में नशा माफिया गुरुचरण से स्मैक खरीदता है काफी लंबे समय से स्मैक का काम है अब छः माह से लगातार स्मैक बेच रहा है । सीओ ने बताया गुरुचरण के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में चार दर्जन से अधिक शराब तस्करी, एनडीपीएस, मारपीट, हत्या की कोशिश, गुंडाएक्ट, गैंगस्टर एक्ट, शांति भंग के मामले दर्ज हैं। अन्य थानों में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हो सकते हैं। युवाओं को नशे की लत लगाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले नशा माफिया गुरुचरण को जल्दी ही पुलिस दबोच कर सलाखों के पीछे भेजने की कोशिश में जुट गई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top