उत्तराखंड

उतराखण्ड पुलिस ने फिर से दिखाई मित्रता

उतराखण्ड पुलिस ने फिर एक बार फिर अपनी मित्रता का सबूत पेश किया है

पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है।

देहरादून । मित्र पुलिस ने एक बार फिर अपनी मित्रता का सबूत पेश किया है। डयूटी पर तैनात वायरलेस ऑपरेटर दीपक प्रजापति ने मध्यप्रदेश के एक यात्री का खोया हुआ पर्स उन्हें लौटाकर ईमानदारी दिखाई। इस काम से उत्तराखंड पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस तरह के अच्छे कामों से पर्यटकों के लिए दिलों में उत्तराखंड पुलिस की अच्छी छवि भी बन रही है।

बुधवार बद्रीनाथ धाम दर्शन पर आये मध्य प्रदेश के हरेंद्र प्रताप सिंह का पर्स जिसमे 38000 (अड़तीस हजार रुपये) व घड़ी, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व जरूरी कागजात थे, बद्रीनाथ धाम में खो गया था। बद्रीनाथ धाम में पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम में नियुक्त पुलिस वायरलेस ऑपरेटर दीपक_प्रजापति को उक्त पर्स मिलने पर पर्स में मौजूद नाम पता व मो०न० व अनोउंसमेन्ट द्वारा संपर्क कर हरेंद्र प्रताप सिंह को उनके पर्स की पुष्टि कर उक्त पर्स को सामान के साथ पूर्ण कर्तव्यप्रयाणता व ईमानदारी का परिचय देते हुए उक्त यात्री को वापस किया। पर्स पाकर मध्यप्रदेश से आये यात्री काफी खुश नजर आए और उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की खूब तारीफ की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top