उत्तराखंड

वर्ड रिकॉर्ड बनाने वाले उत्तराखण्ड के इस बालक को सीएम ने किया सम्मानित..

वर्ड रिकॉर्ड बनाने वाले उत्तराखण्ड के इस बालक को सीएम ने किया सम्मानित..

उत्तराखण्ड: कहते हैं न कि किसी के पास भी प्रतिभा की कमी नहीं होती। बस कमी होती हैं तो अपनी प्रतिभाओं को उभारने की। ऐसी ही एक प्रतिभा अनुराग रमोला भी हैं । जो अब तक जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 235 से अधिक अवाॅर्ड्स और सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। आपको बता दें कि 16 वर्षीय अनुराग देहरादून के नवोदित कलाकार हैं। देहरादून के लाल अनुराग रमोला को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया व उन्हें बधाई दी।

 

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप पर लॉकडाउन के दौरान अधिकतम ऑनलाइन कला प्रतियोगिताओं में जीतने वाले वह सबसे कम उम्र के छात्र हैं और इसका वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के पास है। जनवरी, 2020 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिय़म में परीक्षा तनाव पर हुई इनकी प्रदर्शनी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी सराहा गया। अनुराग ने कला के क्षेत्र में 235 से अधिक अवार्ड्स जीते हैं, जिनमें से 34 राष्ट्रीय 15 और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है, “अनुराग रमोला के आर्ट वर्क को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में लगी प्रदर्शनी में भी प्रदर्शित किया जा चुका है, जहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष अपनी पेंटिंग की व्याख्या करने का अवसर भी मिला था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top