उत्तराखंड

योग प्रशिक्षकों ने की प्रभारी मंत्री से जीओ जारी करने की मांग..

योग प्रशिक्षकों ने की प्रभारी मंत्री से जीओ जारी करने की मांग..

रुद्रप्रयाग:  प्राइमरी से माध्यमिक विद्यालयों मे योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति समेत कई मांगों को लेकर अखिल भारतीय योग संगठन ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से वार्ता कर शीघ्र नियुक्ति का जीओ जारी करने की मांग की है। जिससे बेरोजगार प्रशिक्षितों को नियुक्ति मिल सके। भारतीय योग संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवकीनंदन बमोला के नेतृत्व में पर्यटन मंत्री से मिले योग प्रशिक्षितों ने कहा कि प्रदेश में हजारों बेरोजगार योग प्रशिक्षित है, लेकिन आज तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है। जिससे प्रशिक्षितों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि उक्त मांग को कैबिनेट मे रख कर सेवा नियमावली बनाकर पास नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए।

 

21 जून योग दिवसर पर सरकार ने आयुष वेलनेस एवं जीएमवीएन, केएमवीएन में योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति की घोषणा तो की, लेकिन अभी तक जीओ जारी नहीं किया गया है। प्रदेश के महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति संबंधी घोषणा पूर्व में की गई थी, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका है। कहा कि कोरोना काल में योग को महत्वपूर्ण बताया गया है, लेकिन विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति न होने से प्रशिक्षितों में रोष बना हुआ है। उन्होंने जीएमवीएन एवं केएमवीएन मे योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति सम्बन्धित सहमति का जीओ यथाशीघ्र जारी करने की मांग की है। ताकि बेरोजगार प्रशिक्षितों को रोजगार मिल सके। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर बिष्ट, आशीष बत्र्वाल समेत सदस्य उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top