उत्तराखंड

उपहार समिति ने की 40 वीं निर्धन जरूरतमंद बेटी की शादी..

उपहार समिति ने की 40 वीं निर्धन जरूरतमंद बेटी की शादी..

समिति के सदस्यों ने बेटी के घर जाकर श्रृंगार और राशन का दिया सामान.

 

 

 

रुद्रप्रयाग। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी उपहार समिति गुप्तकाशी ने 40 वीं निर्धन एवं जरूरतमंद बेटी की शादी में आर्थिक मदद की है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने बेटी के घर पर जाकर श्रृंगार और राशन का सामान बेटी को उपलब्ध कराया।
कालीमठ क्षेत्रांन्तर्गत जाल मल्ला की उमिता के पिता दरबार सिंह की मौत दस वर्ष पूर्व हो चुकी है। ऐसे में उसकी मां जो कमर की बीमारी से ग्रसित है। घर का बामुश्किल गुजारा चला रही हैै। उमिता के परिवार में सात बेटियां है, जबकि उनका सबसे छोटा भाई है। उनके पिता की मौत के बाद घर की स्थिति खराब हो गयी है। उपहार समिति के पदाधिकारियों ने उमिता के घर की स्थलीय निरीक्षण किया और परिवार के मांग के अनुसार उन्हें श्रृंगार, धियाणियों के कपडे़ समेत कई अन्य वस्तुयें मुहैया करवायी। उपहार समिति के अध्यक्ष बिपिन सेमवाल ने बताया कि अब तक समिति 40 जरूरतमंद बेटियों की शादी में मदद के साथ-साथ पांच निराश्रित और जरूरतमंद महिलाओं के लिये आवासीय भवन भी निर्मित कर चुकी है। साथ ही आठ मेधावी बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा का खर्च वहन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समिति से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति प्रतिमाह पांच सौ की धनराशि एकत्रित करके इस तरह के पुण्य कार्यों में लगाते हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में फिलहाल समिति ने सौ बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करने का संकल्प लिया है।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top