उत्तराखंड

दो दिवसीय वासुदेव सांस्कृतिक पर्यटन मेले का समापन..

दो दिवसीय वासुदेव सांस्कृतिक पर्यटन मेले का समापन..

विधायक चौधरी ने किया 23 लाख की विधायक निधि से निर्मित योजनाओं का लोकार्पण..

लोक गायिका हेमा नेगी करासी के गानों पर जमकर थिरके लोग..

 

 

 

रुद्रप्रयाग: इगास के अवसर पर बांगर क्षेत्र में स्थित आराध्य देव भगवान श्री वासुदेव मंदिर में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मेले का लोकगायिका हेमा नेगी करासी के जागरों के साथ समापन हो गया है। समापन अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने 23 लाख की लागत से निर्मित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। विधायक निधि से निर्मित योजनाओं में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कला मंच निर्माण-लागत -8 लाख तथा 2 कमरों का निर्माण सहित अन्य सौन्द्रर्यीकरण का कार्य 15 लाख की लागत से किया गया है।

 

इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में उन्होंने रुद्रप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत सड़क, शिक्षा, संचार आदि के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र की प्रमुख मांग मयाली रणधार बधाणीताल सड़क हॉटमिक्स डामरीकरण की स्वीकृति भी जल्द प्रदान होगी। वही मेले में लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने नर्सिंग जागर, गिर गिर गेन्दुवा, मेरी बामणी सहित अन्य गानों की प्रस्तुति दी। जिन पर स्थानीय लोग जमकर थिरके।

 

इस मौके मेला समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह, मेरवान सिंह रावत, कुलेन्द्र राणा, सम्पूर्णनन्द सेमवाल, महावीर पंवार, मोर सिंह धीरवान, भूपेंद्र भण्डारी, नरेंद्र रौथाण, संजय राणा सजंयपाल नेगी, नरेंद्र पंवार, सरबीर मेंगवाल पंकज बुटोला अनिल सेमवाल सहित लोग उपस्थित रहे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top