बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को लेकर तब्बू का बयान..
देश – विदेश : लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों के फिर से खुलने के तुरंत बाद से ही बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन इंडस्ट्री में एक चर्चा का विषय बन गया। दर्शक फिल्मों की कहानी या स्टारकास्ट से जुड़े अपडेट ही नहीं ये जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं कि फिल्म कितनी कमाई कर रही है। जहां इस साल बॉलीवुड की कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गईं, तो तब्बू स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ टॉप ग्रॉसर फिल्मों में से एक है। वहीं, अभिनेत्री तब्बू बॉलीवुड में गर्माए इस बॉक्स ऑफिस के मुद्दे से बिल्कुल भी चिंतित नहीं होती है। उन्हें इस नंबर गेम से अलग रहना पसंद है।
इन दिनों हर जगह बॉक्स ऑफिस और फिल्मों के कलेक्शन की चर्चा है, तो वहीं तब्बू को इस बात से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है कि उनकी फिल्म कितनी कमाई करती है। तब्बू ने कहा, ‘मैं सही में इस बात को लेकर नहीं सोचती। मुझे लगता है कि एक्टर्स को इस बारे में टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि फिल्म में हमारा पैसा नहीं लगा होता। बस हमारा काम और फिल्म अच्छी होनी चाहिए। यह निर्माताओं के लिए है, उन्हें बॉक्स ऑफिस के नंबर को लेकर चिंतित होना चाहिए। लेकिन हां जब आपकी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है तो अच्छा लगता है।’
लगभग चार दशकों से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली तब्बू बॉक्स-ऑफिस को लेकर तो ज्यादा नहीं सोचती हैं। वहीं, जब उनसे एक एक्टर की ब्रांड वैल्यू और बॉक्स-ऑफिस के जरिए उसकी वर्थ जानने के क्या मायने हैं, ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब एक फिल्म हिट होती है हर किसी को किसी न किसी तरह से फायदा होता है। लेकिन जब यह असफल साबित होती है, तो मुझे नहीं पता कि आपको कितना नुकसान होता है।’
इसके आगे तब्बू ने कहा, ‘फिल्म का हिट या फ्लॉप हो जाना किसी एक्टर का करियर तुरंत तय नहीं करता, इसमें वक्त लगता है। मुझे नहीं लगता कि एक फिल्म के फ्लॉप होते ही एक्टर का सब खत्म हो जाता है। उन्हें एक फिल्म की वजह से काम मिलना बंद नहीं होता।’ वहीं, अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें हाल ही में वह ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आई थीं। अब तब्बू जल्द दी ‘दृश्यम’, ‘भोला’ और ‘कुत्ते’ में दिखाई देंगी।
