उत्तराखंड

उत्तराखंड में ढाई लाख छात्र छात्राओं को नवंबर में मिलेंगे टेबलेट..

उत्तराखंड में ढाई लाख छात्र छात्राओं को नवंबर में मिलेंगे टेबलेट..

 

 

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में ढाई लाख से अधिक छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त टैबलेट देने की घोषणा की थी।जल्द ही उत्तराखंड में ढाई लाख से अधिक छात्र एवं छात्राओं को नवंबर तक टेबलेट मुफ्त में मिल जाएगा। टेबलेट में 10वीं व 12वीं के छात्र छात्राओं के लिए शिक्षण सामग्री भी पहले से अपलोड रहेगी।

 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने ढाई लाख दसवीं बाहरवीं एवं डिग्री कॉलेजों के छात्र एवं छात्राओं को वक्त टैबलेट देने की घोषणा की थी और आखिरकार इस घोषणा को आकार दिया जा रहा है और नवंबर में बच्चों को मुफ्त टैबलेट देने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मंत्रिमंडल में टैबलेट खरीद के कार्य योजना को मंजूरी दे दी है। 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं के टैबलेट में शिक्षण सामग्री भी पहले से उपलब्ध रहेगी।

 

कैबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी माध्यमिक विद्यालय में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड कक्षाओं में 1,59,015 और सरकारी डिग्री कॉलेजों में 1,05,000 पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त में टेबलेट दिया जाएगा ताकि वे अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें।

 

टैबलेट की खरीद को लेकर प्रोक्योरमेंट सिस्टम एंड मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है और शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति में कुल 7 सदस्य हैं। उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों सहित कॉलेजों में लाभार्थी छात्र-छात्राओं का चयन अध्यापक एवं प्रधानाचार्य करेंगे और ढाई लाख से अधिक बच्चों को जल्द ही सरकार की ओर से टैबलेट की अनोखी सौगात मिलेगी।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top