दो दरोगा समेत सात पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया बहाल..
उत्तराखंड: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने लापरवाही बरतने पर निलंबित किए दो दरोगा सहित सात पुलिस कर्मियों को बहाल कर दिया है। एसएसपी का कहना हैं कि इन्हें जल्द ही नई जगह तैनाती दी जाएगी। बता दें कि जुलाई, अगस्त और सितंबर में एसएसपी ने दो दरोगा और पांच सिपाहियों को निलंबित किया था। तब से ये सभी पुलिस लाइन से संबद्ध थे। नई पहल करते हुए एसएसपी ने दीपावली से ठीक पहले इन्हें बहाली का तोहफा दिया है। बहाली के बाद से निलंबित किए गए कर्मियों के परिवार में भी खुशी का माहौल है एसएसपी मीणा ने कहा कि जिन्हें बहाल किया गया है उनमें दो उप निरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल है। सभी को भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने के लिए प्रेरित किया है। यह कदम पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होगा।