देश/ विदेश

पुलवामा के शहीद मोहन लाल को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान..

पुलवामा के शहीद मोहन लाल को मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान..

देश-विदेश: गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मोहन लाल को मरणोपरांत राष्ट्रपति सम्मान दिया जाएगा। कोरोना संकट के चलते इस बार गणतंत्र दिवस परेड बीते सालों की अपेक्षा अलग होगी। वहीं गणतंत्र दिवस पर पुलवामा आतंकी हमले में देश की रक्षा के लिए अतुल्य योगदान देने वाले सैनिकों, पुलिसकर्मियों और देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।

गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी हैं कि गणतंत्र दिवस पर अपनी जान की परवाह किए बिना बड़ी ही कुशलता और सूझबूझ से लोगों की जान बचाने वाले देश के 73 अग्निशमन सेवा कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से आठ को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलेगा। जबकि दो अग्निशमन कर्मियों को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर के 71 कर्मियों, उत्तर प्रदेश के 87 और महाराष्ट्र के 57 पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top