उत्तराखंड

श्रम विभाग की कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी..

श्रम विभाग की कार्यप्रणाली पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी..

विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के दिये निर्देश..

 

 

 

रुद्रप्रयाग:  जिलाधिकारी मनुज गोयल ने श्रम विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में विभागीय स्तर पर श्रमिकों के लिये संचालित योजनाओं तथा उनसे होने वाले लाभ आदि सहित पंजीकरण करने के लिये आवश्यक औपचारिकताओं आदि को लेकर श्रम अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी व पूरी तैयारी के साथ आगामी शुक्रवार को पुनः उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया।

 

जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी जयपाल भेटवाल ने असंठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने के लिये श्रमिकों के पंजीकरण करवाए जाने के साथ ही राष्ट्रीय डाटा बेस के लिए ई-श्रम पोर्टल के सफल क्रियान्वयन क लिये जिला स्तरीय गठित अनुश्रवण समिति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने श्रम विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी ली तथा उनके लिए आवश्यक औपचारिकताएं व अन्य सूचनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुनः पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।

 

इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका के द्वारा प्रतिदिन संचालित होने वाले कूड़ा वाहन के माध्यम से श्रम विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जागरुकता फैलाने सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित कार्मिकों की सूचनाओं का ब्यौरा श्रम विभाग के निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षा अधिकारी सीएन काला, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. आशुतोष, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top