उत्तराखंड

आज से केदारनाथ विधानसभा में चिकित्सा शिविरों का आयोजन..

आज से केदारनाथ विधानसभा में चिकित्सा शिविरों का आयोजन..

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर जनपद की दोनों विधानसभाओं के अंतर्गत बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शिविरों के सफल आयोजन के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल नामित किया है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में विधान सभा केदारनाथ के अंतर्गत 25 मार्च को राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज फाटा तथा 27 मार्च को पीएचसी चंद्रनगर में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह विधान सभा रुद्रप्रयाग के अंतर्गत 28 मार्च को सिद्धसौड़ तथा 29 मार्च को जूनियर हाईस्कूल बैंरागना कांडई में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी को केदारनाथ तथा मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार को विधान सभा रुद्रप्रयाग के लिए ओवर ऑल नोडल नामित किया गया है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को सहायक नोडल बनाया गया है।

इसके अलावा आयोजन स्थल पर चिकित्सा शिविर के लिए समुचित व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चैक स्वीकृति पत्र वितरण आदि व्यवस्थाओं के लिए जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर तथा परियोजना निदेशक केके पंत को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

आयोजन स्थल पर समस्त संबंधित विभागों के स्टाॅल की व्यवस्था हेतु मुख्य कृषि अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी को, आयोजन स्थल पर टैंट साउंड सिस्टम आदि के लिए अधिशासी अभियंता लोनिवि, जलपान व भोजन व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं तथा दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने उक्त आयोजित होने वाले शिविरों के सफल संचालन को लेकर संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि उक्त कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध है जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top