उत्तराखंड

पुलिस गोष्ठी में साइबर अपराध और कोरोना नियंत्रण के बारे में दी जानकारी..

पुलिस गोष्ठी में साइबर अपराध और कोरोना नियंत्रण के बारे में दी जानकारी..

दूरस्थ कोतवाली सोनप्रयाग में सामुदायिक सम्पर्क समूह गोष्ठी का आयोजन..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी के अन्तर्गत कोतवाली सोनप्रयाग में आयोजित सामुदायिक सम्पर्क समूह की गोष्ठी में सदस्यों से अपने मताधिकार को निर्भीकता और बिना किसी डर के प्रयोग करने पर जोर दिया गया। साथ ही लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम की घटनाओं के प्रति भी जागरूक किया गया।
कोतवाली सोनप्रयाग परिसर में आयोजित गोष्ठी पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेन्द्र दत्त डोभाल की अध्यक्षता में हुई। गोष्ठी में बताया गया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

 

 

सीओ ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क अब हर कोने में पहुंच गया। इसी प्रकार से नए प्रकार का अपराध यानि साइबर अपरध भी हर जगह अपनी पैठ बना रहा है। उन्होंने सदस्यों से मोबाइल पर आने वाली हर कॉल से सतर्क रहने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कुछ सदस्यों ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी शिकायत रखी। सीओ ने कहा कि अपने फोन में उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप डाउनलोड करें तथा किसी भी प्रकार के यातायात उल्लंघन सम्बन्धी फोटो वीडियो अपलोड करें। यातायात उल्लंघन करने वाले का उचित चालान किया जाएगा।

 

कोविड संक्रमण पुनः बढ़़ने से सभी लोगों को सतर्क एवं जागरूक रहने को कहा गया। सभी कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करने के साथ ही मास्क पहनें, हाथ धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें। ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेन्द्र सिंह गुसाईं, चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड ललित मोहन भट्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग प्रदीप कुमार समेत भगत सिंह रावत, अशोक कुनियाल, दिलवर सिंह चौहान, शिव प्रसाद गैरोला, धर्मेन्द्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top