देश/ विदेश

केंद्र सरकार ने बनाई उपचारित जल को बेचने की योजना..

केंद्र सरकार ने बनाई उपचारित जल को बेचने की योजना..

आईओसी को आपूर्ति से होगी शुरुआत..

 

 

 

 

देश-विदेश: केंद्र सरकार ने गंगा नदी से निकाले गए गंदे पानी से कमाई की योजना बनाई है। जल्द ही सरकार सीवेज के उपचारित पानी को बेचना शुरू कर देगी। इंडियन आइल कार्पोरेशन लि. (IOCL) को जल्द इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। आपको बता दे कि गंगा तट से रोजाना करीब 12 हजार लाख लीटर (MLD) सीवेज पानी निकलता है। स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि एक माह में आईओसी को इस पानी की आपूर्ति शुरू करने के साथ इस उपचारित पानी की बिक्री शुरू हो जाएगी। कुमार ने कहा कि गंगा के उपचारित पानी की बिक्री की शुरुआत हम मथुरा से कर रहे हैं। करीब 20 एमएलडी यह पानी आईओसीएल को दिया जाएगा। वहां आईओसी की रिफाइनरी है। मथुरा एसटीपी से आईओसीएल को उसकी जरूरत का पानी दिया जाएगा।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top