उत्तराखंड

गुणवत्ता से किया जाय सड़कों का निर्माण: तीरथ..

गुणवत्ता से किया जाय सड़कों का निर्माण: तीरथ..

गढ़वाल सांसद ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक..

अधिकारियों को दिए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। पूर्व मुख्यमंत्री व गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र पोषित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मिलकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

 

विकास भवन सभागार में गढ़वाल सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, दीन दयाल ग्राम ज्योति, पीएम फसल बीमा, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा, एमडीएम, डिजिटल इंडिया, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।

 

उन्होंने पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों का निर्माण मानकों के साथ ही गुणवत्ता के अनुरूप हो। सड़कों पर बरसाती पानी निकासी के लिए नालियां अवष्य बनें। स्कवर को सही स्थानों पर बनाया जाए ताकि किसी गांव, घर और कृषि भूमि को नुकसान न पहुंचे। वहीं विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बिजली के खराब पोल एवं झूलते तारो को शीघ्र ठीक करें। सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रथम चरण में जो तोक, घर छूट गए हैं, उनको दूसरे चरण में संयोजन किया जाए। पेयजल लाईनों को मानक के अनुरूप बिछाया जाए। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध चिकित्सकों एवं संसाधनों की जानकारी भी ली।

 

जिले में कोविड वैक्सीनेशन के तहत अब तक शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज तथा 70 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाए जाने पर सांसद ने वैक्सीनेशन कार्यो की सराहना की। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा रखे गए सुझावों पर भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, सांसद प्रतिनिधि विजय कप्रवाण, दिशा समिति के सदस्य महावीर सिंह पंवार, बीर सिंह बुढेरा, श्रीमती शशि नौटियाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ बीके शुक्ला, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एलएस दानू एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top