उत्तराखंड

क्षेत्र पंचायत बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ट्रांसफर की मांग..

क्षेत्र पंचायत बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ट्रांसफर की मांग..

बैठक में छाई रही उद्यान, सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, विद्युत जैसी बुनियादी समस्याएं..

प्राथमिकता के आधार पर किया जाए समस्याओं का निस्तारण: प्रदीप..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। क्षेत्र पंचायत जखोली की बैठक में सदस्यों ने उद्यान, सिंचाई, पेयजल, शिक्षा, विद्युत जैसी बुनियादी समस्याएं रखी। सदस्यों ने विकासखण्ड जखोली का नाम न बदलने का प्रस्ताव सदन में ध्वनि मत से पास किया।मंगलवार को ब्लाॅक सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर प्रमुख थपलियाल ने कहा कि सदन में जो समस्याएं सदस्यों की ओर से रखी जाती हैं, अधिकारी उनका प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। कहा कि क्षेत्र पंचायत छोटी संसद होती है। इसमें ग्रामीणों व गांव की समस्याएं होती हैं, जिसके निराकरण से ही गांव व क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सदस्य एक ही समस्या को बार-बार न दर्ज कराएं। बैठक में सदस्यों ने स्वास्थ्य व जल संस्थान विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।

सदस्यों ने मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जखोली केन्द्र की एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड मशीन की सात महीने बाद भी मरम्मत न कराने पर उनके स्थानान्तरण की मांग की। वहीं पेयजल संस्थान की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष जताते हुए जेई के ट्रांसफर की मांग सदन में रखी। बांगर, सिलगढ़ के सदस्यों ने 14 सालों से लस्तर बांया सिंचाई नहर पाइप जगह-जगह सड़ने व काम बंद होने की शिकायत की।

प्रधान पौंठी, पुजारगांव, कुरछोला में शिक्षकों की कमी पर रिक्त पदों को भरने की मांग की गई। प्रधान संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष ने पीएमजीएसवाई की सतनी-कफना एवं जखोली-चैंरा मोटरमार्ग पर प्रभावित कृषकों को मुआवजा देने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पुण्डीर ने खरगेड़ सहित भरदार के गांवों की विद्युत लाइनों को रुद्रप्रयाग फीडर से जोड़ने की मांग की। सदस्यों ने काश्तकारों को बीज, आलू, प्याज आदि की पौध समय पर उपलब्ध न होने पर आक्रोश व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, ज्येष्ठ उप प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कपिल राणा, कनिष्ठ उप प्रमुख कविद्र सिंधवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मानविन्दर कौर, खंड विकास अधिकारी रोशन लाल सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top