सीएम धामी ने पुरोला में उपचिकित्सालय भवन का भूमि पूजन किया..
उत्तराखंड: उत्तरकाशी जिले के पुरोला विकासखंड में सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले उपचिकित्सालय भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति रही। सीएम ने कहा कि यह उपचिकित्सालय न केवल क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को भी इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। सीएम के इस दौरे को क्षेत्र के विकास के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम के आगमन पर क्षेत्रवासियों ने पारंपरिक अंदाज़ में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही। इस दौरान सीएम ने क्षेत्र की आवागमन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई सड़क विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया। सीएम धामी का कहना हैं कि सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी सेवाएं दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों तक पहुंचें। उपचिकित्सालय और नई सड़कों से न केवल इलाज की सुविधाएं सुलभ होंगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और आवागमन भी बेहतर होगा।
