उत्तराखंड

उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 3 नए संक्रमित..

उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 3 नए संक्रमित..

सक्रिय मरीजों की संख्या 34 पहुंची..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे अब राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ दिनों में देहरादून में सबसे अधिक 25 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। संक्रमण की रफ्तार में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि अधिकांश मामलों में मरीजों की स्थिति स्थिर है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और नियमित हाथ धोते रहें। राज्य सरकार ने जिला अधिकारियों को जांच और निगरानी बढ़ाने, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को सतर्क मोड में रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है। विशेषज्ञों ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ सर्दी-खांसी और फ्लू के लक्षणों को नजरअंदाज न करें और जरूरत पड़ने पर तत्काल जांच कराएं।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। विभाग ने सभी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं को अपग्रेड करने और आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सभी जिलाधिकारियों को कोरोना टेस्टिंग और ट्रैकिंग की व्यवस्था को और मजबूत करने का आदेश दिया गया है ताकि संक्रमण को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि वे कोविड नियमों का पालन करें, मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाएं और संदेह होने पर तुरंत जांच करवाएं।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top