यूकेडी के युवा नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र..
जल्द मोटरमार्ग का निर्माण न होने पर ग्रामीण करेंगे आंदोलन..
रुद्रप्रयाग: बुढ़ना-फतेडू-एकलिंगी मोटरमार्ग निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने हेतु उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा डीपीआर भेजे लंबा समय गुजर गया है, लेकिन अभी तक पैसा स्वीकृत नहीं किया गया है। ऐसे में आम जनता में आक्रोश बना हुआ है। जल्द मोटरमार्ग का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो जनता आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी।
उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि पांच किमी बुढ़ना-फतेडू-एकलिंगी मोटरमार्ग निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिले काफी समय हो गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए शासन को डेढ़ करोड़ रुपए की डीपीआर भेजी गई है। लेकिन अभी तक वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने से सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। युवा नेता मोहित डिमरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि सड़क निर्माण के लिए जल्द धनराशि स्वीकृत की जाय।
सड़क न होने से आज भी ग्रामीण मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं। जब भी गांव में कोई व्यक्ति बीमार होता है, उसे अस्पताल पहुँचाने में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
