उत्तराखंड

केदारनाथ यात्रा में बेहतर कार्य करने वाले 74 कार्मिक सम्मानित

केदारनाथ यात्रा में बेहतर कार्य करने वाले 74 कार्मिक सम्मानित..

पुलिस कार्यालय प्रांगण में कार्मिकों का मासिक सम्मेलन आयोजित..

थाना स्तर से नियुक्त ग्राम चौकीदारों को सक्रिय करने के निर्देश..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग प्रांगण में सभी पुलिस कार्मिकों का मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर यात्रा काल में बेहतर कार्य करने और वीवीआइपी ड्यूटी सकुशल संपंन कराए जाने पर 74 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस कार्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अधीनस्थ कार्मिकों के वेलफेयर से संबंधित कार्यवाही को पूर्ण करें। साथ ही जिस भी सामग्री की आवश्यकता हो, उसका मांग पत्र समय से प्रेषित करें। उन्होंने कार्मिकों से उनके चिकित्सा प्रतिपूर्ति, यात्रा भत्ता तथा उच्च तुंगता भत्ता की जानकारी ली, जिस पर सभी ने बताया कि उनका भुगतान समय से प्राप्त हो रहा है। एसपी ने बताया कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। जिसके लिए अभी से तैयारी कर ली जाए। कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए तथा सभी अलर्ट होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

 

सम्मेलन के बाद सभी विवेचकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई, जिसमें एसपी ने कहा कि लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्ता पूर्वक निस्ताकरण कराया जाए और शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निराकरण करें। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें और चुनाव के दृष्टिगत अभी से बीट कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में होने वाले रंजिश, मारपीट की सूचना के बारे में अपनी बीट बुक में अंकित कर अपने थाने को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाय।

एनबीडब्ल्यू की शत-प्रतिशत तामीली कराई जाए। थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत व्यक्तियों के शस्त्रों का सत्यापन कराएंगे। थाना स्तर से नियुक्त ग्राम चैकीदारों को सक्रिय कर लिया जाय तथा सूचनाओं का संकलन किया जाए, जिससे दूर-दराज के गांव में होने वाली घटनाओं एवं अपराधों को समय रहते रोका जा सके। इनकी उपस्थिति भी समय से कार्यालय में उपलब्ध करायी जाए, जिससे ताकि इनके मानदेय का भुगतान हो सके। अपने कार्यस्थल मैस की साफ सफाई नियमित रूप से करवाई जाए। इस कार्य के लिए अंशकालिक स्वच्छकों की नियुक्ति किये जाने के लिए एसपी ने निर्देशित किया।

ई चालान की मशीन से चालान की कार्यवाही तथा ट्रैफिक ऐप आई के माध्यम से भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाय। वर्तमान समय में बढ़ रही सड़क दुघर्टनाओं को देखते हुये सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ओवर स्पीड, ओवर लोड, बिना हेलमेट, ओवर टेक, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर हो रहे दण्डत्मक कार्यवाही करते हुए लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरुक किया जाय। एसपी ने कहा कि पुलिस कार्मिकों ने केदारनाथ यात्राकाल अवधि में यात्रा संबंधी समस्त कार्यों एवं दायित्वों का पूर्ण मनोयोग, लगन, कर्मठता, निष्पक्षता एवं कर्तव्यपरायणता के साथ निर्वहन करते हुए यात्रा का सफल संचालन करने में महत्तवपूर्ण योगदान दिया।

उन्होंने मासिक सम्मेलन के अवसर पर केदारनाथ यात्रा में बेहतर कार्य करने वाले 74 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेन्द्र दत्त डोभाल, प्रतिसार निरीक्षक गणेश लाल, निरीक्षक अभिसूचना राजेंद्र सिंह रावत, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग योगेंद्र सिंह गुसाईं, थाना प्रभारी गुप्तकाशी निरीक्षक अजय कुमार जाटव, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल, थानाध्यक्ष ऊखीमठ रविंद्र कुमार कौशल, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि राजीव चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक, सुबोध कुमार ममगाईं, चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी विजय प्रताप राही, महिला हेल्पलाइन प्रभारी ज्योति पंवार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग प्रदीप कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग प्रदीप चौहान, चौकी प्रभारी घोलतीर योगेश कुमार, चौकी प्रभारी जखोली मंजुल रावत, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेंद्र नेगी,चौकी प्रभारी बसुकेदार विजय शैलानी, चौकी प्रभारी फाटा राजबर सिंह राणा, प्रभारी आशुलिपिकध्मीडिया सेल नरेंद्र सिंह, प्रधान लिपिक अजय कुमार आंकिक प्रदीप कुकरेती सहित 80 पुलिस कार्मिक उपस्थित थे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top