150 मीटर गहरी खाई मे गिरा वाहन, ड्राइवर की दर्दनाक मौत..
उत्तराखंड: बरसात के मौसम में पहाड़ की सड़को पर जरा सम्भल के चलना पड़ता हैं। क्यूंकि इन दिनों पहाड़ो में सफर करना सुरक्षित नहीं रहता। बरसात का मौजम और सड़कों की बदहाली से आये दिन पहाड़ों पर हादसे होते रहते हैं, अब उत्तरकाशी जिले में ही देख लीजिये। यहां नेलांग रोड पर एक डंपर बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सहचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार डंपर वालीगांग से आ रहा था, जो कि भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित है। इसी दौरान नेलांग रोड पर वाहन हादसे का शिकार हो गया। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके चलते वाहन 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी ने संयुक्त अभियान चलाकर शव और एक घायल को बाहर निकाला। और घायल सह चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।