उत्तराखंड

एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया हाइवे पेट्रोल वाहनों को रवाना..

एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया हाइवे पेट्रोल वाहनों को रवाना

चारधाम यात्रा के दौरान मिलेगी वाहनों से मदद..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय के स्तर से जिले में तीन हाइवे पेट्रोल वाहन (स्कार्पियो) उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इन वाहनों की मदद खासकर चारधाम यात्रा के दौरान मिलेगी।एसपी अग्रवाल ने मंगलवार को आवश्यक साजो सामान के साथ ही वायरलेस उपकरण लगे तीन वाहनों को पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के अंतर्गत इन सभी वाहनों को अलग-अलग तीन रूट निर्धारित किए गए हैं।

 

जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए हाईवे पेट्रोल कार-1 को सिरोबगड़ से नगरासू (कमेड़ा) तक, हाईवे पेट्रोल कार-2 रुद्रप्रयाग संगम से काकड़ागाड़ (कुण्ड) तक, हाईवे पेट्रोल कार 3 कुण्ड से गौरीकुण्ड व कुण्ड से ऊखीमठ मनसूना तक के क्षेत्र का कार्यक्षेत्र कवर करेगी। एसपी ने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद चारधाम यात्रा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में यहां पर हाईवे पेट्रोल कार के जरिये खासी मदद मिलेगी। इन वाहनों में नियुक्त किए गए पुलिस बल का दायित्व मुख्यतः डायल 112 के माध्यम से प्राप्त होने वाली काल पर तुरंत रिस्पांस करना, अन्य त्वरित सूचनाएं जो जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से किसी सड़क दुर्घटना या आपदा अथवा शान्ति एवं कानून व्यवस्था से संबंधित हो, पर तत्काल मौके पर पहुंचकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना होगा।

 

इनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही विषयक आदेश पुलिस अधीक्षक की ओर से लिखित में भी जारी कर दिए गए हैं। इसमें दिन एवं रात्रि के 12-12 घंटे की शिफ्ट के हिसाब से कार्मिकों की तैनाती कर दी गयी है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विजेन्द्र दत्त डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स/यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक गणेश बड़वाल, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार अनुराधा डबराल समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top