500 मीट्रिक टन की MSU लगाने वाला उत्तराखंड पहला राज्य..
500 मीट्रिक टन क्षमता वाली परिवहन योग्य भंडारण सुविधा की स्थापना करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड बन गया है।यह कहना है खाद्य मंत्री रेखा आर्य का।
उत्तराखंड: 500 मीट्रिक टन क्षमता वाली परिवहन योग्य भंडारण सुविधा की स्थापना करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड बन गया है।यह कहना है खाद्य मंत्री रेखा आर्य का। खाद्य विभाग और विश्व खाद्य कार्यक्रम की ओर से सुभाष रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उन्होंने यह टिप्पणी की।
खाद्य मंत्री का कहना हैं कि विश्व खाद्य कार्यक्रम ने हरिद्वार जिले के ज्वालापुर गोदाम में एक मोबाइल भंडारण सुविधा का निर्माण किया है। जबकि दूसरा एक नैनीताल जिले के रामनगर में बनाया जा रहा है। जिसका कार्य प्रगति पर है। मंत्री का कहना हैं कि 2020 में खाद्य विभाग और विश्व खाद्य कार्यक्रम के बीच कई क्षेत्रों पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें परिवहन लागत में कमी, भंडारण नुकसान को कम करने के लिए मोबाइल भंडारण इकाइयों का उपयोग, डेटा संग्रह के लिए एक मोबाइल एप का उपयोग करने सहित कई कार्य शामिल हैं।
इसके साथ ही विश्व खाद्य कार्यक्रम ने खाद्य विभाग को एक मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया है, जिससे विभाग के 196 गोदामों और लगभग 9100 व्यवसायों के जीओ कॉर्डिनेट्स लिए गए। विश्व खाद्य कार्यक्रम और खाद्य विभाग ने देहरादून जिले के धर्मपुर में एक ग्रीन एटीएम स्थापित किया है, और एक जीपीएस ट्रैकिंग ऐप अब राज्य में डोर-टू-डोर डिलीवरी के लिए उपलब्ध है, जो वर्तमान में 15 गोदामों में प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा रहा है।
खाद्य मंत्री रेखा आर्य का कहना हैं कि इन संस्थाओं के सहयोग से राज्य नई ऊंचाईयों को छुएगा। इस तरह की पहल से आपदा की स्थिति के दौरान में आने वाली समस्याओं में दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों को भी खाद्यान्न की कमी को दूर करने में मददगार साबित होते हैं। इस मौके पर यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के के देश में निदेशक एरिक केनेफिक, एरिक्सन इंडिया ग्लोबल के निदेशक राजेश गुप्ता, सचिव अमित शंकर कश्यप, अपर आयुक्त खाद्य पीएस पांगती समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मानसी ने किया।
