जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा,15 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल..
उत्तराखंड: एम्स ऋषिकेश में 15 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे पांचवें दीक्षांत समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उनके एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारियां तेज़ हो गई हैं। बीजेपी राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि जेपी नड्डा 15 अप्रैल को विशेष रूप से उत्तराखंड पहुंचेंगे और एम्स ऋषिकेश में हो रहे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। एम्स प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा है। यह दीक्षांत समारोह केवल छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरेगा।
कार्यक्रम के दौरान एम्स ऋषिकेश की बीते वर्षों की अकादमिक और चिकित्सा उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी प्रस्तुत की जाएगी। इसमें छात्रों की शोध चिकित्सा सेवा विस्तार और नवाचारों को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस अवसर पर देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में केंद्र सरकार की योजनाएं और प्राथमिकताएं भी साझा कर सकते हैं।
सुरक्षा और प्रोटोकॉल की पुख्ता तैयारी..
जेपी नड्डा की आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा उच्चस्तरीय तैयारियाँ की जा रही हैं। आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किए जा रहे हैं और विशेष प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना हैं कि प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत कर उनके आगमन का प्रदेशवासियों की तरफ से अभिनंदन किया है। कहा कि स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एम्स ऋषिकेश के दीक्षांत समारोह में डॉक्टरों को डिग्री प्रदान करेंगे। भट्ट ने उन्हें उद्योग संबंधित संसदीय समिति के अध्ययन दौरे में शामिल होने की अनुमति देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार जताया। इस दौरे में वह आसाम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों का प्रवास करेंगे।
