उत्तराखंड

प्रदेश नौकरशाही में फेरबदल

देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार ने 11 आईएएस 1 आईपीएस और 3 पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। फेरबदल के तहत लंबे वक्त से सिडकुल के एमडी पद पर तैनात आईएएस अधिकारी आर राजेश कुमार को हटा उनके स्थान पर केंद्र से प्रतिनियुक्ति पूरी कर लौटी सौजन्या को बैठाया गया है।

सौजन्या को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा आयुक्त कर का दायित्व भी सौंपा गया है। आबकारी महकमे की जिम्मेदारी संभाल रहे युगल किशोर पंत को पदमुक्त करते वी षणमुगम को दायित्व सौंपा गया है। अपर मुख्यसचिव रणबीर सिंह को वन एवं पर्यावरण का तथा अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को नागरिक उड्डयन का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा प्रमुख सचिव आनंद वर्धन से सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी वापस लेकर प्रभारी सचिव हरबंस चुघ को प्रभारी सचिव बनाया गया है। आईपीएस विम्मी सचदेवा से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग वापस लेकर उन्हें अपर सचिव गृह और निदेशक खेल का जिम्मा दिया गया है पीसीएस अधिकारियों में रामविलास यादव को अपर सचिव कृषि , मेहरबान सिंह बिष्ट को और सचिव दुग्ध एवम महिला डेयरी व कैप्टेन आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास व निदेशक आईसीडीएस का जिम्मा दिया गया है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top