उत्तराखंड

टीएचडीसी विद्युत परियोजना प्रभावितों ने किया विरोध प्रदर्शन..

टीएचडीसी विद्युत परियोजना प्रभावितों ने किया विरोध प्रदर्शन..

उत्तराखंड:  ग्राम सभा हाट के विस्थापित ग्रामीणों ने आज परियोजना क्षेत्र पर आए ज्वॉइन मजिस्ट्रेट का व उनके साथ आए thdc के अधिकारियों के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अपनी ग्राम सभा की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। ग्राम सभा की सभी महिलाएं आज इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम मै शामिल हुए। THDC अधिकारियों ने ग्रामीणों को भवन तोड़ने का नोटिस दिया है लेकिन ग्रामीण इस कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आज भी मजिस्ट्रेट के सामने ग्रामीणों के साथ हुए सन 2009 मे हुए समझौते की जांच की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूरी विस्थापन प्रक्रिया संदेह के घेरे में है। लोग आज भी ग्रामीण मूल भूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं..शासन प्रशासन से लगातार गांव की समस्याओं को लिखित रूप से दी गई है।

लेकिन आजतक कोई भी कार्य नहीं किए गए है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जोर जबरदस्ती की तो हम आत्मदाह करेंगे।ग्रामीणों ने कहा की 25 अगस्त तक हम परियोजना प्रबन्धन को। मांगों पर कार्यवाही करने का समय दिया है यदि फिर भी कोई बात नहीं बनती तो फिर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। ग्रामीणों ने अब अनशन जेसे कदम पर विचार बनाया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान हाट राजेंद्र हटवाल,ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल,सरपंच सोहन,युवक मंगल दल अध्यक्ष अमित गैरोला, कुमार,कुसुमलता देवी,नीरजा देवी पुस्पा देवी,गुड्डी देवी,प्रमिला देवी,सुमन कुमार,चन्द्रकला देवी आदि उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top