उत्तराखंड

पात्र लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ..

छूटे हुए पात्र लोगों के नाम सूची में दर्ज करने के निर्देश..

जिलाधिकारी ने किया बावई गांव का निरीक्षण..

रुद्रप्रयाग:  जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के बावई गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत बनाए जाने वाले आवासों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही छूटे हुए पात्र लोगों के नाम सूची में दर्ज करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के लिए चलाए जा रहे क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कहा कि ग्रामीणों को विकास को लेकर बनी सरकारी योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है।

 

उन्होंने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों सेे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।साथ ही कहा कि ग्रामीण अपनी बंजर पड़ी भूमि का सदुपयोग करते हुए उसे आजीविका के लिए उपयोग में लाएं। न्याय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों को मनरेगा, राज्य वित्त, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं से ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने का सुझाव दिया।

 

गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को छूटे हुए पात्र लोगों का नाम सूची में दर्ज करने को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही गांव के मुख्य पैदल मार्ग में अनावश्यक बह रहे पानी का उचित प्रबंध करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बावई श्रीमती देवेश्वरी देवी, खंड विकास अधिकारी श्री चक्रधर सेमवाल, राजस्व उपनिरीक्षक गंभीर सिंह गुसांई, श्रीमती निर्मला पटवाल,, ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र मोहन घिडियाल, ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती रजनी गुसांई सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top