उत्तराखंड

चारधाम यात्रा- केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर परिसर में नहीं लगेंगी दुकानें, जानिए वजह..

चारधाम यात्रा- केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर परिसर में नहीं लगेंगी दुकानें, जानिए वजह..

 

 

 

उत्तराखंड: आगामी चारधाम यात्रा से पहले राज्य सरकार और बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस वर्ष से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के मंदिर परिसरों में कोई भी दुकान नहीं लगाई जाएगी। यह कदम धार्मिक अनुशासन, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया है। वही दूसरी ओर चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले हर वर्ष की तरह इस बार भी अग्रिम दलों को धामों की ओर रवाना किया जा रहा है, ताकि मंदिर परिसर की साफ-सफाई, रख-रखाव और रंग-रोगन , यात्रा मार्ग की व्यवस्था और मरम्मत कार्य समय रहते पूरे किए जा सकें।

 

चारधाम यात्रा के शुभारंभ में अब सिर्फ 20 दिन शेष रह गए हैं, और ऐसे में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। धामों में मौसम के अचानक बिगड़ने की संभावनाओं को देखते हुए बीकेटीसी का अग्रिम दल इन दिनों दिन-रात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। बीकेटीसी द्वारा अग्रिम दल को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में भेजा गया है, जो मंदिर परिसरों से जुड़े प्रमुख कार्यों को समय पर पूरा करने की दिशा में कार्यरत है। बता दे कि बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अक्सर मौसम अचानक बदल जाता है, जिससे निर्माण और मरम्मत कार्यों में बाधा आ सकती है। बीकेटीसी के अधिकारियों के अनुसार समय रहते कार्य पूरे करना जरूरी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

मंदिर परिसर में दुकान लगाने की अनुमति नहीं..

उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से होने जा रहा है। यात्रा से पहले बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और प्रशासन श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। इस बार मंदिर परिसरों में दुकानें लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को भीड़ और अव्यवस्था से राहत मिल सके। बता दे कि पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने के मंदिर परिसर में भीड़ काफी अधिक बढ़ गई थी। जिस कारण मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं मुकम्मल करना बीकेटीसी और प्रशासन के लिए चुनौती बन गई थी। इसके साथ ही मंदिर परिसर के आस-पास लगी दुकानों की वजह से भी श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जिसको देखते हुए बीकेटीसी ने निर्णय लिया है कि आगामी चारधाम यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

बद्रीनाथ धाम मंदिर परिसर में तमाम व्यवस्थाओं को मुकम्मल कराए जाने को लेकर बीकेटीसी का एक अग्रिम 30 सदस्यीय दल 7 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम पहुंचा था। बीकेटीसी के अवर अभियंता गिरीश रावत के नेतृत्व में बद्रीनाथ गई टीम में 15 समिति के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ही 15 मजदूर शामिल हैं।जो इन दिनों बद्रीनाथ धाम परिसर में साफ सफाई करने के साथ ही यात्रा संबंधित व्यवस्थाएं बेहतर कर रहे हैं। इसी क्रम में 10 अप्रैल के बाद बीकेटीसी का अग्रिम दल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। जहां वे साफ-सफाई के साथ तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे। वहीं बीकेटीसी के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल का कहना हैं कि यात्रा को लेकर बीकेटीसी की तैयारियां पूरी तरह से मुकम्मल है। ऐसे में जो मूलभूत सुविधाएं हैं उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। केदारनाथ धाम का जो मंदिर परिसर है, उसके अंदर किसी भी तरह के दुकान लगाने की अनुमति आगामी यात्रा के दौरान नहीं दी जाएगी। क्योंकि वहां दुकान लगाने से काफी अधिक अव्यवस्था हो जाती है. जिसके चलते ये निर्णय लिया गया है।

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top