उत्तराखंड

चारधाम यात्रा के लिए आज से ग्रीन कार्ड बनने शुरू, परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारियां..

चारधाम यात्रा के लिए आज से ग्रीन कार्ड बनने शुरू, परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारियां..

 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के लिए आज से ग्रीन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।एआरटीओ प्रशासन रावत सिंह कटारिया ने जानकारी दी कि शुक्रवार से ग्रीन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रीगण जिनके पास निजी या वाणिज्यिक वाहन हैं, उन्हें यह ग्रीन कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाना होगा। ग्रीन कार्ड के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यात्रा मार्गों पर चलने वाले सभी वाहन तकनीकी रूप से फिट हों और उनके पास जरूरी दस्तावेज़ मौजूद हों। इससे यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा। परिवहन विभाग ने राज्यभर के ARTO कार्यालयों और प्रमुख चेक पोस्ट्स पर इसके लिए विशेष काउंटर स्थापित कर दिए हैं। जहां सुबह से शाम तक ग्रीन कार्ड बनाए जाएंगे। विभाग का उद्देश्य है कि चारधाम यात्रा पूरी तरह सुरक्षित, व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न हो।

एआरटीओ प्रशासन रावत सिंह कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, जहां पर ग्रीन कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही, कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है, ताकि प्रक्रिया तेज और व्यवस्थित ढंग से पूरी हो सके। ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इससे पहले विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसके बाद ही वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे। यह धार्मिक परंपरा हर साल यात्रा शुरू होने से पहले निभाई जाती है। परिवहन विभाग ने ग्रीन कार्ड बनवाने हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, टनकपुर, हापुड़ बाइपास चेकपोस्ट पर विशेष काउंटर लगाए हैं, जहां श्रद्धालु सुबह से शाम तक जाकर ग्रीन कार्ड बनवा सकते हैं।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top