उत्तराखंड

बच्चों को अच्छे संस्कारों में पिरोने में शिक्षकों की होती है अहम भूमिका: चैधरी..

बच्चों को अच्छे संस्कारों में पिरोने में शिक्षकों की होती है अहम भूमिका: चैधरी..

लाटा बाबा इंटर कालेज शीशों मांडा का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपंन..

कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के साथ महिला मंगल दलों ने दी शानदार प्रस्तुति..

रुद्रप्रयाग:  जखोली ब्लाॅक के अन्तर्गत लाटा बाबा इंटर कालेज शीशों मांडा का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें स्कूली छात्रों के साथ ही महिला मंगल दलों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं, जिन्हें अच्छे संस्कारो में पिरोने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की अच्छी शिक्षापद्धति एवं अनुशासन बच्चे के उज्ज्वल भविष्य में सार्थक सिद्ध होता है।

इसलिए अच्छे शिक्षकों व विद्यालयों की समाज में महत्ता बढ़ जाती है। इस दौरान विद्यालय के पठन-पाठन और सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की खूब सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम भंडारी ने वार्षिक आख्या रखते हुए अतिथियों का स्वागत किया।

विद्यालय को इंटरमीडिएट स्तर पर अनुदान सूची में सम्मिलित करने एवं कक्षा कक्षों के निर्माण की मांग विधायक के सम्मुख रखी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, हिन्दी, राजस्थानी, पंजाबी भाषा के लोक गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा क्षेत्र की विभिन्न महिला मंगल दलों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुियां दी।

जिसमें महिला मंगल दल शीशों प्रथम, महिला मंगल दल रामपुर द्वितीय एवं पन्द्रोला तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कमला नेहरू पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा वाचस्पति सेमवाल, भाजपा जिला महामंत्री विक्रम कंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला बहुगुणा, ग्राम प्रधान शूरबीर खत्री, प्रधानाचार्य तुनेटा गोविंद नेगी, प्रधानाचार्य चाका मणिपुर विनोद गार्गी, भूपेंद्र भंडारी, ओम प्रकाश बहुगुणा, विजयपाल बिष्ट समेत विद्यालय के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top