उत्तराखंड

खेल मंत्री ने हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का किया लोकार्पण..

खेल मंत्री ने हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का किया लोकार्पण..

उत्तराखंड: खेल मंत्री रेखा ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंचकर हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय क्रीडा हाल का लोकार्पण किया. बता दें इसी हॉल पर राष्ट्रीय खेलों का बॉक्सिंग इवेंट का आयोजन होना है.शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंची खेल मंत्री ने सबसे पहले पूजन करके बहुउद्देशीय क्रीडा हाल का लोकार्पण किया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब खेलों और खिलाड़ियों का युग आ चुका है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपने करियर की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश जल्द ही ओलंपिक का आयोजन की दावेदारी में जुटा है. ऐसे में पिथौरागढ़ के लिए राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग का इवेंट यहां होना गौरव की बात है. इससे यहां नई बॉक्सिंग प्रतिभाओं को निखरने की प्रेरणा मिलेगी. खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों से कहा कि हमने बुनियादी ढांचा खड़ा कर तैयारियां पूरी कर ली हैं. अब जिम्मेदारी आपके कंधों पर है, आपको अपने हुनर ​​को इस तरह निखारना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के साथ-साथ आपके माता-पिता का नाम हो सके.

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top