उत्तराखंड

महिला सिपाही कमलेश्वरी ने तत्परता दिखाते हुए बचाई युवक की जान..

महिला सिपाही कमलेश्वरी ने तत्परता दिखाते हुए बचाई युवक की जान..

गौरीकुंड में तप्तकुंड के ऊपर रास्ते से नीचे गया था युवक..

 

 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पर आया एक युवक गौरीकुंड में तप्तकुण्ड के ऊपर रास्ते से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही महिला सिपाही कमलेश्वरी मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को कंडी के सहारे अस्पताल पहुँचाया। महिला सिपाही की तत्परता से युवक की जान बच पाई। स्थानीय लोगों ने महिला सिपाही के कार्य की प्रशंसा की और धन्यवाद अदा किया।

बता दें कि यात्री हरीश निवासी ग्राम सोगना रुद्रप्रयाग केदारनाथ की यात्रा पर जा रहा था। इस दौरान वह तप्तकुंड के ऊपर रास्ते से नीचे गिर गया। यह सूचना नजदीकी ड्यूटी प्वाइन्ट पर तैनात महिला आरक्षी कमलेश्वरी को मिली। उन्होंने तुरन्त मौके पर जाकर सूचना गौरीकुंड पुलिस चौकी को दी और गिरे व्यक्ति के समीप जाकर पाया कि उसकी हल्की-हल्की सांसें चल रही हैं, जिस पर उनकी ओर से तुरन्त कंडी वाले को बुलवाकर घायल व्यक्ति को गौरीकुण्ड हॉस्पिटल में लाया गया।

इस युवक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए गौरीकुण्ड से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के लिए रेफर किया गया। जहां से गौरीकुण्ड पुलिस एवं वाईएमएफ टीम ने घायल युवक को स्ट्रेचर के माध्यम से बस अड्डा गौरीकुण्ड तक लाया। जहां से वाहन के माध्यम से युवक को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के लिए भेजा गया।

इस रेस्क्यू कार्य में सभी सदस्यों तथा प्राथमिक उपचार देने वाले डॉक्टरों की टीम का योगदान तो रहा ही, साथ ही महिला आरक्षी का कार्य भी सराहनीय रहा। स्थानीय लोगों ने महिला सिपाही की कार्यकुशलता की तारिफ की और उनका आभार जताया।

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top