देश/ विदेश

व्हाट्सएप पर हार्ट इमोजी भेजना पहुंचा सकता है जेल..

व्हाट्सएप पर हार्ट इमोजी भेजना पहुंचा सकता है जेल..

20 लाख जुर्माना के अलावा 5 साल की कैद..

 

 

 

 

आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप है। व्हाट्सएप के जरिये लोग पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक बातें कर रहे हैं, लेकिन आपको जानकर झटका लगेगा कि व्हाट्सएप पर चैटिंग की यह लत आपको जेल पहुंचा सकती है

 

 

 

देश-विदेश: आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप है। व्हाट्सएप के जरिये लोग पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक बातें कर रहे हैं, लेकिन आपको जानकर झटका लगेगा कि व्हाट्सएप पर चैटिंग की यह लत आपको जेल पहुंचा सकती है साथ ही 20 लाख रुपये तक का भारी-भरकम जुर्माना भी लग सकता है। जानकारी के अनुसार सऊदी अरब के साइबर क्राइम एक्सपर्ट का कहना है कि व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजने पर आप कानूनी पचड़े में पड़ सकते हैं।

 

एक रिपोर्ट में यहा भी दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब में व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजने पर 100,000 सऊदी रियाल यानी करीब 20 लाख रुपये का जुर्माना लग सकता है। इस जुर्माने का साथ दो से पांच साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है। सऊदी अरब की एंटी फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य अल मोआताज कुतबी ने अपने एक बयान में कहा है कि व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजना का मतलब उत्पीड़न है। उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन चैट के दौरान कुछ तस्वीरें और इमोजी उत्पीड़न के अपराध में बदल सकती हैं, हालांकि किसी के ऊपर तभी कार्रवाई होगी जब उसके खिलाफ कोई मुकदमा दायर करता है।

 

रेड हार्ट इमोजी को लेकर खासतौर पर हिदायत दी गई है। कुतबी के अनुसार उत्पीड़न को किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के प्रति यौन संबंध के साथ हर बयान, कार्य या इशारा के रूप में देखा जा सकता है जो उसके शरीर को छूता है या ऐसा इरादा रखता है। इसमें इमोजी भी शामिल है। रेड हार्ट इमोजी के अलावा लाल गुलाब वाला इमोजी भी आपको मुसीबत में डाल सकता है।

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top