उत्तराखंड

एसडीएम जांच अधिकारी नामित..

एसडीएम जांच अधिकारी नामित..

 

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने मयाली-रणधार मार्ग पर मुन्याघर के निकट दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए उप जिलाधिकारी जखोली को जांच अधिकारी नामित करते हुए एक माह अंतर्गत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मयाली-रणधार मोटर मार्ग पर मुन्याघर के समीप वाहन संख्या- यूके 13टीए 0926 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उक्त वाहन में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 

जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी जखोली में भर्ती किया गया था। जिलाधिकारी गोयल ने वाहन के सार्वजनिक सेवायान के तहत पंजीकृत होने के चलते दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए उप जिलाधिकारी जखोली को नामित करते हुए एक माह अंतर्गत आख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

शस्त्र लाईसेंस धारी जमा कराएं..

रुद्रप्रयाग। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला मजिस्ट्रेट मनुज गोयल ने जनपद के समस्त शस्त्र लाईसेंस धारियों के शस्त्र संबंधित सीमावर्ती थाना, चैकियों के मालखाने में जमा करने के आदेश जारी किए गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि तद्नुसार कार्यवाही करते हुए दैनिक रिपोर्ट अनिवार्य रूप से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय रुद्रप्रयाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि जो शस्त्र धारक अपने शस्त्र को जमा नहीं करते हैं, उनके शस्त्र निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top