एक साल बाद शुरू हुआ रुद्रप्रयाग पपड़ासू ब्रिज निर्माणकार्य..
अक्टूबर तक तैयार होगा धनुष के आकार का ब्रिज..
उत्तराखंड: सिरोहबगड़-खांकरा-नौगांव बाईपास निर्माण को लेकर एक बार फिर उम्मीद जगी है। बताया जा रहा है कि बाईपास के पपडासू में निर्माणाधीन ‘धनुष’ आकार के पुल का काम फिर से शुरू किया जा रहा है। इस पुल पर पिछले एक साल से निर्माण कार्य बंद होने के कारण इसमें जंग लगना शुरू हो गया है। एनएच विभाग के अनुसार पपडासू में पुल निर्माण को लेकर विशेषज्ञों की सलाह ली गई है। जबकि लोडिंग के दौरान पुल का दोबारा परीक्षण किया जाना है। इसके बाद पुल का निरीक्षण किया जाएगा और आगामी अक्टूबर माह तक पुल का काम पूरा होने के बाद बाईपास में निर्माणाधीन अन्य दो पुलों पर भी काम शुरू हो जाएगा।
ऑल वेदर परियोजना के तहत सिरोहबगड़-खांकरा-नौगांव बाईपास का निर्माण कार्य पिछले छह साल से अधर में लटका हुआ है। यह कार्य वर्ष 2022 तक पूरा होना था। लेकिन कई कारणों से यह कार्य आज तक पूरा नहीं हो पाया है। जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। बता दें कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर भूस्खलन जोन सिरोहबगड़ से निजात दिलाने के लिए ऑल वेदर रोड परियोजना में सिरोहबगड़-पप्पसू-नौगांव बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। इस बाईपास पर तीन मोटर पुल प्रस्तावित हैं। जिसमें दो अलकनंदा नदी और एक चित्रमती नदी पर बन रहा है। लेकिन छह साल बीत जाने के बाद भी ढाई किमी बाईपास का कार्य पूरा नहीं हो पाया है और न ही पुलों का निर्माण हो पाया है।
कंपनी की ओर से पपड़ासू में पुल का निर्माण किया जा रहा है। जो 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। पुल में झुकाव के कारण आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई ने रिपोर्ट मांगी थी। जिसमें पुल निर्माण को मंजूरी मिल गई है। पिछले एक साल से पुल का काम बंद पड़ा है। लेकिन अब एनएच विभाग द्वारा अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद काम शुरू किया जा रहा है। एनएच विभाग के अनुसार पपड़ासू पुल के रुके हुए निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अक्टूबर माह तक पुल पर वाहन दौड़ते नजर आएंगे। इसके साथ ही बाईपास में दो अन्य पुलों का भी निर्माण होना है। पपडासू में पुल का काम पूरा होने के बाद अन्य दो पुलों का निर्माण पूरा होने पर बाईपास यातायात के लिए तैयार हो जाएगा। जिसके बाद सिरोहबगड़ में भूस्खलन की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।
बाईपास निर्माण को लेकर केंद्र से हो रही है निगरानी..
रुद्रप्रयाग पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता ओमकार पांडे का कहना हैं कि ठेकेदार ने पुल की डिजाइन रिपोर्ट सौंप दी है। विशेषज्ञों से सलाह ली गई है। लोड करते समय पुल का दोबारा परीक्षण होना है। इसके बाद पुल का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए टाइमलाइन मिल गई है। काम दोबारा शुरू कर दिया गया है। इसी साल अक्टूबर तक पुल पर वाहन दौड़ने लगेंगे। इसके बाद अगले दो पुलों का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा। बाईपास का निर्माण कर रही कंपनी सबसे पहले पपडासू में पुल का निर्माण करेगी और उसके बाद अन्य दो पुलों पर काम करेगी। ऑल वेदर के तहत बन रहे सिरोहबगड़-खांकरा-नौगांव बाईपास के निर्माण कार्य की भी केंद्र सरकार निगरानी कर रही है। अब काम में तेजी लाई जाएगी।
