उत्तराखंड

केदारनाथ पैदल मार्ग पर रेस्क्यू अब भी जारी..

केदारनाथ पैदल मार्ग पर रेस्क्यू अब भी जारी..

गौरीकुंड से 150 व लिनचोली से 60 लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू..

 

 

 

 

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ द्वारा लगातार रेस्क्यू और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गौरीकुंड से 150 और लिनचोली से 60 स्थानीय लोगों एवं यात्रियों को पहाड़ी मार्ग से पैदल सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है। केदारनाथ धाम में फंसे सभी श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर लिया गया है। लगभग 5 से 6 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद 12 हजार 5 सौ से अधिक लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू पूरा हो चुका है और सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। अब धाम में हक-हकूकधारियों और कुछ श्रद्धालु मौजूद हैं। लेकिन केदारनाथ पैदल मार्ग पर रेस्क्यू कार्य और सर्च अभियान अभी भी चलाया जा रहा है। बुधवार सुबह गौरीकुंड से 150 और लिनचोली से 60 स्थानीय लोगों और यात्रियों को पहाड़ी मार्ग से पैदल सुरक्षित रेस्क्यू किया जा रहा है।

सेना द्वारा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर पैदल पुल बनाया गया था। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और पुल नदी के तेज बहाव में बह गया है। जिसके बाद एक बार फिर से समस्या खड़ी हो गई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 7 अगस्त को कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश की संभावना है। जिसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राजधानी देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top